Uttarakhand: Food Supplement के Side Effects से गई Software Engineer की जान | वनइंडिया हिंदी

2017-12-01 1

Death of the software engineer of Dehradun gave a sensation across the city. The mysterious death of the engineer who died in the street near Universal Petrol Pump on Rajpur road in Dehradun had become a challenge for the police, although now Uttarakhand police has settled the murder case of Yatin Verma. Yatin was not killed, but he was troubled by the food supplement addiction, due to which he had embroiled death, he shot himself in Hotel room. Police have arrested two hotel employees in this case for concealing evidence. Watch this video for more details.

देहरादून के सॉफ्टेवयर इंजीनियर यतीन की मौत ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी थी। देहरादून के राजपुर रोड पर यूनिवर्सल पेट्रोल पंप के पास गली में मृत मिले इंजीनियर की रहस्यमयी मौत पुलिस के एक चुनौती बन गई थी, हालांकि अब उत्तराखंड पुलिस ने यतीन वर्मा की मौत की गुत्थी सुलझा ली हैं । यतीन की हत्य़ा नहीं हुई थी बल्कि वह बॉडी बनाने के लिए लेने वाले फूड सप्लीमेंट की लत से परेशान हो चुका था जिसके चलते उसने मौत को गले लगा लिया था उसने खुद को दून व्यू होटल के कमरे में गोली मार कर जान दे दी। पुलिस ने इस मामले में होटल के दो कर्मचारियों को साक्ष्य छुपाने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार चल रहा है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |